वर्ष 2025 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को, राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में 5 विशेष पीठ का गठन

जोधपुर, 9 सितंबर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर देशभर में 13 सितंबर को वर्ष 2025 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसी के तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कि ओर से भी प्रदेशभर की अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां कि जा रही हैं.

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर और जयपुर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत आपसी समझाईश से मामलों के निपटारे किए जायेंगे.

राजस्थान हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति जोधपुर ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए पाँच विशेष बेंचो का गठन किया है.

हाईकोर्ट द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन विशेष 5 पीठ में प्रत्येक पीठ की अध्यक्षता राजस्थान हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश करेंगे तथा उनके साथ एक वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य के रूप में रहेंगे.

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित विशेष बेंच में जस्टिस मुकेश रसुपुरोहित के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश जोशी मामलों की सुनवाई करेंगे.

दूसरी बेंच में जस्टिस संदीप तनेजा के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह चंपावत सुनवाई करेंगे.

तीसरी बेंच में जस्टिस विपिन गुप्ता के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष सिसोदरिया सुनवाई करेंगे.

चौथी बेंच में जस्टिस रवि चिरानिया के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अशोक सोनी मामलो की सुनवाई करेंगे.

पांचवी बेंच में जस्टिस संगीता शर्मा के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य सुनवाई करेंगे.

राष्टीय लोक अदालत की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी और इसमें चिन्हित किए गए मामलों पर आपसी समझाईश से निस्तारण किया जाएगा.

राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल विवाद, पारिवारिक प्रकरण, चेक बाउंस से संबंधित मामले, श्रम विवाद, मोटर दुर्घटना दावे, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम से जुड़े मामले, बिजली, पानी और अन्य बिलों के भुगतान से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरण सभी प्रकार के सिविल मामले सहित सभी समझौता योग्य आपराधिक मामलों को सुनवाई के लिए चिन्हित किया गया हैं.

गांव के गौरव