सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2026 का कैलेंडर जारी किया, मई माह रहेगा पूरा कार्यदिवस

नई दिल्ली, 29 अगस्त।

देश की सर्वोच्च अदालत यानी कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2026 के लिए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है.

ऐसा पहली बार हुआ हैं जब अगले वर्ष के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अपना कैलेण्डर अगस्त माह में जारी किया हैं.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा समय से पूर्व वार्षिक कैलेंडर जारी करने से अधिवक्तााओं, जजों और आम जनता को अपने मामलों की बेहतर योजना बनाने में सहायता मिलेगी.

2026 में सुप्रीम कोर्ट में 176 अवकाश

सुप्रीम कोर्ट के वर्ष 2026 के कैलेंडर के अनुसार अगले कार्यवर्ष में सुप्रीम कोर्ट में कुल 189 कार्यदिवस और 176 अवकाश निर्धारित किए गए हैं.

सबसे अहम बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार पूरा मई का महीना कार्यदिवस रखा गया हैं गौरतलब है इस वर्ष भी मई माह के कुछ दिन कार्यदिवस रखे गए थे.

सुप्रीम कोर्ट नए वर्ष में 5 जनवरी 2026 से कार्यदिवस शुरू होंगे और वर्ष का अंतिम कार्यदिवस 18 दिसंबर 2026 को होगा.

ये रहेंगे मुख्य अवकाश :-

होली अवकाश – मार्च के पहले सप्ताह में रहेगा.

दशहरा अवकाश – अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में निर्धारित किया गया है.

दिवाली अवकाश – नवंबर के दूसरे सप्ताह में मनाया जाएगा.

वर्षभर में कुल सात लंबे सप्ताहांत (Extended Weekends) भी पड़ेंगे, जो कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को अतिरिक्त छूट्टिया देंगे.

गांव के गौरव