राजस्थान में इवनिंग कोर्ट की शुरूआत कर सकते हैं जिनमें पुराने मामले की सुनवाई के लिए एडहॉक जज नियुक्त किए जा सकते हैं- केन्द्रीय कानून मंत्री
देश में हम इवनिंग कोर्ट क्यों नहीं लगा सकते हैं. सरकार इस पर विचार कर रही हैं और हम चर्चा कर रहे हैं.
अगर हम इवनिंग कोर्ट शुरू करते हैं तो इसकी शुरूआत कैसे करें! इस पर विचार किया जा रहा हैं. देश में पेडेंसी को कम करने को लेकर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने यह बड़ी बात कही हैं.
केन्द्रीय कानून मंत्री जयपुर के ओटीएस सभागार में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

केन्द्रीय कानून मंत्री ने कहा कि इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहल करते हुए 5 रिटायर्ड जजों के नाम भेजे हैं.
हम एडहॉक जजों की नियुक्ति कर पुराने से पुराने मामलो की सुनवाई करा सकते हैं. राजस्थान में भी रिटायर्ड जजों के नाम चिन्हित कर उनके नाम भेज सकते हैं जिन्हे हम कंसीडर कर सकते हैं.
राजस्थान से इसे शुरू कर सकते है 4—5 नाम आप हमें भेज सकते हैं. एआई पुराने मुकदमों को चिन्हित करने में बड़ी भूमिका निभा सकता हैं.
नए जजों के लिए बजाई तालियां
केन्द्रीय कानून मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त होने वालों के लिए तालिया बजाई. उन्होने कहा कि वर्तमान मेंं राजस्थान में कुल 43 जज हैं जज बनना आसान नहीं हैं बहुत मुश्किल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.
जज बनने वालो के खिलाफ बहुत ज्यादा शिकायतें होती हैं ऐसे में यहां तक पहुंचना आसान नही हैं. जो यहां तक पहुंचे है और जज बने है उनका सम्मान किया जाना चाहिए.
पूर्व जज की लिखी पुस्तक का विमोचन
“डिलीवरिंग इंस्टेंट जस्टिस” पुस्तक रिटायर्ड जिला एवं सेशन जज गणपत सिंह भंडारी ने अपने कानूनी जीवन के अनुभव पर लिखी हैं.
ओटीएस कैंपस के बीएस महेता ऑडिटोरियम में शनिवार शाम को आयोजित हुए इस विमोचन समारोह में केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल के साथ राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहें.
समारोह में जस्टिस अनुरूप सिंघी, पूर्व चीफ जस्टिस एन के जैन, पूर्व लोकायुक जस्टिस एस एस कोठारी, जस्टिस सी के सोनगरा, जस्टिस एन के जैन द्वितीय, जस्टिस प्रकाश गुप्ता, महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, BCR चेयरमैन भुवनेश शर्मा, सीनियर एडवोकेट विमल चौधरी, एस एस होरा, पी सी जैन, जे के सिंघी सहित विधि जगत से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद रहीं.